शिमला : शिमला जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 19 से 23 अक्तूबर तक इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित की जाएगी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विजय घौटा ने बताया कि ये प्रतियोगिता अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। 19 और 20 अक्तूबर को अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे जबकि शेष वर्गों के मुकाबले 20 अक्तूबर सांय से 23 अक्तूबर तक आयोजित होंगे। ये प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी।