शिमला : पर्यटन नगरी शिमला का चप्पा चप्पा तीसरी आंख की नजर में होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शिमला पुलिस के लिए 3.24 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं। इस राशि में से 2 करोड़ 64 लाख 73 हजार 406 रुपए से शहर में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे तथा शेष 59 लाख 91 हजार 460 रुपए से शिमला ट्रैफिक पुलिस के लिए ट्रैफिक उपकरणों की खरीद की जाएगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 88 स्थानों पर 219 CCTV कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है। साथ ही 5 स्थानों पर नवबहार, बीसीएस, टूटी कंडी, ढली व टुटू में intelligent traffic management system लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर में एक सेंट्रल कंट्रोल सेंटर तथा 5 पुलिस थानों में कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
उधर शिमला शहर में पहले से ही 57 स्थानों पर 147 CCTV कैमरे लगाए हुए हैं । इन CCTV कैमरों की शिमला शहर में कानून व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका है।
इस के अलावा शिमला पुलिस को एल्को-सेंसर, बॉडी वॉर्न कैमरे, लेजर स्पीड गन व इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 60 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more