शिमला : हिमाचल में अनैतिक सेक्स का कारोबार एस्कॉर्ट एजेंसी के नाम पर हो रहा है। प्रदेश में शिमला एसकौट, कॉल गल्र्स इन शिमला, एसकौट सर्विस इन शिमला, मिस लवली, शिमला ब्यूटीफुल, डायल इन एसकौट, वू मेन सीकिंग इन छोटा शिमला (भाभी ) माँडल कॉल गल्र्स एेसी दो दर्जन आनलाईन एजेंसियंा गूगल पर सक्रिय है। जिसमें कॉल गल्र्स की आनलाईन बुकिंग होती है जिसके बाद सेक्स वर्कर डिमांड के अनुसार बुकिंग पर ही कॉल गल्र्स को होटलों में सप्लाई करते है । यही नहीं एजेंसी की साईट पर कॉल गर्ल्स के रेट भी पहले से ही तय है। प्रदेश में आनलाईन जिस्मफरोशी का यह कारोबार ज्यादातर पर्यटन स्थलो में चल रहा है। सेक्स वर्कर बाहरी राज्यों से पर्यटन स्थलों के होटलों में कॉल गल्र्स सप्लाई कर रहे है। राज्य के पर्यटन स्थ्लों में सक्रिय सेक्स वर्करों के तार होटल प्रबंधन से भी जुड़े होते है। होटल से कॉल गल्र्स की डिमांड आने के
बाद बाहरी राज्यों से कॉल गर्ल्स लाकर होटल में डांस की आड़ में जिस्मफरोशी के सप्लाई किया जाता है। प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सक्रिय ज्यादातर बाहरी राज्य के सेक्स वर्कर ही है। हिमाचल पुलिस ने एेसे दो दर्जन से अधिक सेक्स वर्करों का चिट्ठा तैयार कर रखा है जिन के गिरेबान पर पुलिस के हाथ कभी भी पड़ सकते हेै। प्रदेश पुलिस की राडार मे चल रहे सेक्स वर्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है । पुलिस ऐसे सेक्स रेकेट का धंधा चलाने वाले सेक्स वर्करों को रंगे हाथों दबोचने की योजना बना रही है । पुलिस खूफिया विभाग के जासूस पर्यटन स्थलों पर आने वाले जिस्मफरोशी की सूचना एकत्रित कर रही है । खूफिया विंग द्वारा एकत्रित की गई सूचनाआें को संबधित जिला पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ सेक्स रेकेट के सरगना नहीं लग पा रहे है। प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली, डलहौजी, शिमला, धर्मशाला, कुफरी, नारकंडा,
में ये सेक्स रेकेट का धंधा काफी पहले से चल रहा है। पुलिस चाहकर भी यहंा पर सक्रिय सेक्स वर्करों को दबोच नहीं पा रही है ।
क्योंकि बिना शिकायत के पुलिस कार्रवाई कर नहीं सकती। और न ही ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास कर रहा है।
शहर से दुर होटलो मे पर्यटको की रंगीन राते बनाने का चलता अनैतिक कारोबार
पर्यटक स्थलो पर शहर से दुर होटलो मे पर्यटको की रंगीन राते बनाने का अनैतिक जिस्मफरोशी का कारोबार चलता है । आनलाइन होटल की बुकिग करने के
साथ ही होटल में जिस्मफरोशी के लिए युवती उपल्ब्ध करवाने की भी बुकिग पहले ही तय हो जाती है । होटल में कमरे के रेट तय करने के साथ ही जिस्मफरोशी के लिए भेजी जाने वाली युवती के भी एक रात के रेट भी तय हो जाते है,ज्यादातर पर्यटको की रंगीन राते करने का यह अनैतिक कारोबार शहर से बाहर होटलो में चलता है
शोघी, ढली, कार्टरोड, चौड़ा मैदान, के होटल भी राडार में
शिमला के शोधी ढली, कार्टरोड व चौड़ा मैदान के होटल भी पुलिस के राडार में है । शिमला पुलिस को इन क्षेत्रों के होटल में बाहरी राज्यों से काल गर्ल्स सप्लाई करने की सूचना है। पुलिस इन क्षेत्रों के होटलों पर खास नजर रखे हुए है। शिमला पुलिस ने कार्ट रोड के एक होटल में चल रहे अनैतिक कारोबार का भी पर्दाफाश कर दिया है ।
