शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाना में 18 दिसंबर से शुरू हुए सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद अध्यक्षा कुमारी मुस्कान तथा बीडीसी अध्यक्षा सीता धीमान ने शिरकत की। कैंप की रिपोर्ट पढ़ते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता ठाकुर ने इन 7 दिनों में कैंप में हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में 45 स्वयंसेवियों ने दिन और रात एक निश्चित समय सारणी के अनुसार बिताए। सुबह 5:00 बजे की प्रभात फेरी से लेकर योग तथा व्यायाम, स्कूल परिसर का सौंदर्यीकरण, खेलकूद, बौद्धिक सत्र तथा साथ लगते गुगा भटेर गांव में स्वच्छता अभियान, रात्रि को संस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजन कीर्तन पूरे 7 दिनों की गतिविधियों का अहम हिस्सा रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार ने मुख्य अतिथि महोदय मुस्कान कुमारी, बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, बरमाना पंचायत प्रधान पूजा धीमान, उप प्रधान अवदेश भारद्वाज, एसएमसी प्रधान सुरजीत ठाकुर तथा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री धनीराम संख्यान का धन्यवाद दिया। इस समारोह में एसएमसी सदस्य, समस्त विद्यार्थी, तथा शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग भी शामिल रहे।
इस मौके पर मुस्कान ने प्रधानाचार्य द्वारा रखी गई छात्र हित में रखी गई मांगे पूरा कर ने का आश्वासन दिया
अब बाहरी राज्यों के बस रूट क्लब करेगा परिवहन निगम, जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली-पंजाब-हरियाणा-यूपी को जाने वाली बसें होंगी कमशिमला : हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़, दिल्ली व हरिद्वार को जाने वाली बसों का...
Read more