शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलते ही कोरोना ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि जिला मंडी के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक में एक साथ सात बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। बच्चों के पॉजिटिव आने से जहां स्कूल में हड़कंप मच गया है तो वहीं अभिभावको की परेशानी भी बढ़ गई है। हालांकि स्कूलों में एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
बता दें कि पॉजिटिव पाए गए सभी बच्चे 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। जानकारी के अनुसार इन बच्चों में खांसी,जुखाम-बुखार के हल्के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ। जब इनकी रिपोर्ट आई तो यह सभी बच्चे पॉजिटिव पाए गए। तो वही इनके संपर्क में आने वाले अन्य बच्चों की भी स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग करेगा। उधर, सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।