दिल्ली : उत्तरप्रदेश के हरदोई में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार हरदोई में एक सर्राफा व्यवसाई के घर में मिले तीन शव मिलने से लोग दहशत में है। यहां पर पति, पत्नी व मासूम बच्ची का घर के अंदर मिला शव मिले हैं। सामने आया है कि महिला की हुई गला रेतकर हत्या की गई। जबकि पति का फांसी के फंदे पर झूलता शव मिला । चार वर्ष की मासूम की भी की गई हत्या। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम व पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है।