शिमला : जिला शिमला में रोहड़ू क्षेत्र में पब्बर नदी में एक महिला व एक बच्चे का शव मिलने की सूचना से दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद लगभग 4 बजे के करीब पब्बर नदी में एक महिला व एक बच्चे की बॉडी (शव) का मामला सामने आया। सूचना मिलते ही रोहडू थाना से पुलिस तुरन्त मौका वारदात पर पहुंची तो पुलिस ने महीला, व बच्चे की नाश को निकाल कर रोहडू अस्पताल के शव गृह मे पहुंचाया है।
महिला व उसके बेटे की पहचान हो गई है। महिला का नाम नीतू पत्नी गुड्डू गांव रोहटान डाकघर मांदल तह जुब्बल जिला शिमला उम्र 28 साल , कार्तिक पुत्र गुडडू उम्र 6 साल पता उपरोक्त के रहने वाले हैं। मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया कि मौत किस कारण हुईं हैं। कल मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more