कहा राष्ट्रीय खेलों में बच्चे ले सकेंगे भाग
शिमला : शारिरिक शिक्षा संघ हिमाचल प्रदेश व संघ की शिमला जिला इकाई ने शिक्षा विभाग से स्कूली खेलों के ट्रायल जल्द से जल्द करवाने की मांग की है। संघ के मीडिया प्रभारी मुनीष ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता का वर्षिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। साथ ही इसमें राज्यों को अपने-अपने राज्यों में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं को करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने फेडरेशन का वर्षिक कैलेण्डर जारी करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द राज्य स्तर पर स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो तथा देश को अच्छे खिलाड़ी मिल सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण यदि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो सकती है तो राज्य स्तर पर ट्रॉयल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाए, ताकि प्रदेश के स्कूली बच्चे भी राष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकें।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता का वर्षिक कैलेण्डर :