साल में हों सिर्फ 2 एफए , 2 एसए परीक्षाएँ
हर 2 माह नहीं , 3 माह बाद हों बच्चों के पेपर्स
शिमला : कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थी साल भर परीक्षाओं के बोझ तले दबे हैं । आलम ये है कि आवधिक आकलन के नाम पर बच्चों के साल में 4 बार पेपर्स लिए जा रहे हैं । इनको एफए 1 से 4 कहा जाता है । वहीं टर्म सिस्टम की तरह छमाही परीक्षाएँ भी इन बच्चों से 2 बार ली जाती हैं यानि एसए 1 और एसए 2 भी आयोजित किया जाता है । इस तरह हर साल प्राथमिक स्तर पर 30 दिन और मिडल स्तर पर 48 दिन केवल पेपर्स ही लिए जाते हैं । इस तरह बच्चे हर 2 माह में सारे विषयों के पेपर्स देते हैं जिसके चलते पढ़ाने के लिए समय कम बचता है और परीक्षा का दवाब साल भर बना रहता है । इस समस्या के हल हेतु साल में केवल 4 परीक्षाएं लेने की अपील राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्री घनश्याम चंद से निदेशालय में 1 जुलाई को मीटिंग के दौरान की । साल में एसए 1-2, एफए 1-2 परीक्षाएँ ही लें और परीक्षा 2 माह की बजाय 3 माह के अंतराल पर हो । निदेशक ने संघ को इस मामले में एक वर्किंग ग्रुप बनाने का आश्वासन दिया जो एससीईआरटी से इस बदलाव हेतु चर्चा करेगा । टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश कौशल और महासचिव श्री विजय हीर ने 16 सूत्रीय मांग-पत्र पर निदेशक से चर्चा की और टीजीटी वरिष्ठता सूचियों की खामियों का पुनरीक्षण करने , टीजीटी सेवा कनफर्मेशन प्रक्रिया शुरू करने , 20 साल सेवाकाल बाद भी एक भी प्रमोशन न पा सके टीजीटी को 2 विशेष इंक्रीमेंट्स देने , 19 अगस्त , 2011 से पूर्व स्नातकोत्तर डिग्री कर चुके शिक्षकों को टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति में न्यूनतम अंकों की शर्त से मुक्ति देने , । बीपीओ के 224 पद सीनियर टीजीटी से खंडवार भरने के लिए भी भर्ती पदोन्नति नियमों का निर्माण करने , 1948 मिडल स्कूलों में हेडमास्टर्स के पद सृजित करने ,मिडल स्कूलों में इंचार्ज की स्थिति स्पष्ट करने और मिडल स्कूलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बार-बार संकुल स्तर पर प्रतिनियुक्त न करने के आदेश देने , ऑनलाईन एसीआर व्यवस्था शुरू करते हुए हर बार प्रमोशन में होने वाला विलंब रोकने और हिम दर्पण एकीकृत पोर्टल शीघ्र शुरू करने और जेबीटी तथा सीएंडवी से टीजीटी प्रमोशन के तहत 300 शिक्षकों की पदोन्नति सूचियाँ अगले सप्ताह जारी करने , नई शिक्षा नीति में एलीमेंट्री सिस्टम स्वतंत्र रूप में सेट करने हेतु भी विस्तृत चर्चा हुई ।
मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव को भेजा टीजीटी कला संघ का ज्ञापन
टीजीटी कला संघ ने प्रदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को 20 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा जिसे मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव को आगामी कार्यवाही हेतु भेजा है । इसके अलावा संघ ने अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा से भी भेंट की जिसमें टीजीटी से हेडमास्टर सूची में विलंब और कुछ ही शिक्षकों को हर वर्ष प्रमोट करने व प्रमोशन ज्वाईन न करने के बाद अनुपूरक सूची में अन्य शिक्षकों को प्रमोट करने की बजाय अगले वर्ष पुन: उन शिक्षकों को ही प्रमोट करने का मामला उठाया गया क्योंकि इस परंपरा के चलते चाईस स्टेशन न मिलने तक सीनियर शिक्षक प्रमोशन नहीं लेते और जूनियर्स को सेवानिवृत्ति तक प्रमोशन नहीं मिलती ।