नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर की विस्तृत चर्चा
शिमला :. भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने अपने दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान आज समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धुमल के निवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की और आगामी शिमला नगर निगम चुनाव एवं वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने कहा की भाजपा आने वाले नगर निगम शिमला के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, भाजपा ने नगर निगम शिमला में अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा की भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है जिसके आधार पर हम नगर निगम शिमला में अच्छे प्रदर्शन का दावा करते है।