शिमला,27 अगस्त
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से प्रदेश युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य संयोजक नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज इस संदर्भ में नियुक्ति पत्र जारी कर दिया।संदीप कुमार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दिशानिर्देश पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ संगठनात्मक समन्वय स्थापित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संदीप कुमार इससे पूर्व 1994 से 96 तक एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष,1996 से 99 तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष,2001 से 03 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पर्यावरण विभाग में महासचिव,2003 से 04 तक युवा समन्वयक ,एआईसीसी प्रभारी उत्तर प्रदेश,2005 से 12 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के पश्चात राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अनेक पदों पर कार्य किया ।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more