धर्मशाला : सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला में शीत सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर तपोवन से करीब एक किलोमीटर पीछे जोरावर स्टेडियम में जमकर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई। प्रदेशभर से सैकड़ों लोग यहां एकत्रित हुए थे। विधानसभा परिसर का घेराव करने की कोशिश की गई, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और तपोवन विधानसभा परिसर के बाहर पहुंच गए।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर के भीतर घुसने की कोशिश की और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस और अरग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि हरिद्वार से आयी गंगाजल की गाड़ी को लेकर पुलिस और सवर्ण आयोग के नेता और समर्थक आमने सामने हो गए हैं। जय भवानी के नारे लगाते हुए ये लोग विधानसभा का घेराव और गंगाजल से शुद्धीकरण करना चाहते हैं। विधानसभा के पास जोरावर स्टेडियम के पास इन लोगों को पुलिस ने रोका था, लेकिन अब ये आगे बढ़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू और डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल भीड़ के बीच फंस गए। प्रदर्शनकारयों के पथराव में एएसपी की गाड़ी और एंबुलेंस के शीशे टूट गए
मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। दिन भर दोनों तरफ टकराव की स्थिति बनी रही तथा हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी विधानसभा परिसर के बाहर जुटे । बाद में मुख्य सचिव रामसुभग सिंह प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे ।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज तपोवन में शुरू हो गया है। यह सत्र 15 दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में लोगों को पुलिस ने जोरावर स्टेडियम पर ही रोक दिया पुलिस और लोगों के बीच अच्छी खासी गहमागहमी भी हुई।
आयोग के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाता है और जबतक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया जाता है तब तक जोरावर स्टेडियम से हटने वाले नहीं है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी 68 विधानसभा के विधायकों का शुद्धिकरण किया जाएगा। अगर, वह विधानसभा में शुद्धिकरण करवाना चाहते हैं तब भी बता दें और अगर जोरावर स्टेडियम में पहुंचकर शुद्धिकरण करवाना चाहते हैं तब भी बता दें। सवर्ण समाज के लोगों ने शीतकालीन सत्र में आयोग के गठन की मांग को लेकर विधानसभा के घेराव की सरकार को चेतावनी दी थी। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए है।
बता दें कि गुरुवार की देर रात सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर आ रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन की गाड़ियों को हमीरपुर में रोक दिया गया था। इस दौरान पुलिस और संगठन के लोगों के बीच गहमागहमी भी हुई थी। जिसकी वजह से शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। करीब दो घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more