कांगड़ा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ0 मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर आज सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। कांगड़ा पहुंचने पर उन्होेंने देश के वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि वतन के रखवाले सैनिक भूतपूर्व सैनिक को नमन करते हैं जो देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं। अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने मोहन भागवत के प्रवास की जानकारी देते हुए कहा कि 17 दिसंबर- प्रांत कार्यकारिणी के जागरण और संगठन श्रेणी के सदस्यों की अलग-अलग बैठकें होगी। इसके बाद 18 दिसंबर- प्रॉंत के सभी प्रचारकों की बैठक मध्याह्न होगी। डॉ0 मोहन भागवत जी का 03.30 को विजय दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष पर पूर्व सैनिकों के साथ कार्यक्रम भी है। 19 दिसंबर- प्रातः 10.30 बजे मंडल एकत्रीकरण कॉगड़ा नगर के स्वयंसेवकों के साथ शेष प्रांत के स्वयंसेवक जूम के द्वारा आभासी माध्यम से जुड़ेंगे। इसके बाद दोपहर बाद प्रॉंत टोली बैठक तय की गयी है। 20 दिसंबर प्रातः आगे के प्रवास के लिए उनकी वापसी का कार्यक्रम हैं । इस कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलने व उन्हें सुनने का मौका मिलेगा ।