शिमला : हिमाचल प्रदेश कैडर से आईएएस(सेवानिवृत) तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। तरुण कपूर कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे।
दो वर्षों के लिए तरुण कपूर को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनका रैंक और स्केल भारत सरकार के सचिव पद के बराबर होगा। तरुण कपूर पेट्रोलियम सचिव रहे हैं। वह हिमाचल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, शहरी के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।