शिमला : गेयटी थियेटर में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के सातवें संस्करण में शिमला में तेंदुए के आतंक पर बनी फिल्म ‘ शूट देट लेपर्ड ‘ प्रदर्शित की जाएगी । मुंबई के निर्देशक ‘सोहेल ‘ और ‘शबनम जाफरी ‘ की 52 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म शिमला और उत्तराखंड में तेंदुए और मानव के संघर्ष को बयां करती है, यह फिल्म दो ऐसे मुख्य पात्रों की है जिनमें से एक अपनी बंदूक से तेंदुए को शूट करता है तो दूसरा कैमरे से । हालांकि इन दिनों शिमला इसी तरह की परिस्थितियों से दोबारा जूझ रहा है, जहां वन्य प्राणियों का मानव के साथ अस्तित्व का संघर्ष चल रहा है । सुमित राज वशिष्ठ के उपन्यास ‘टी शॉप एट नारकंडा’ पर कुल्लू के फिल्मकार हिमाल नचिकेत दास की शॉर्ट फिल्म भी स्क्रीन की जाएगी। हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में बनी यह फिल्म चाइल्ड लेबर और ग्रामीण परिवेश में शिक्षा से वंचित बच्चों के मुद्दों को उद्धृत करने में सफल होती है।
इंजीनियर से फिल्मकार बने वैभव की फीचर फिल्म ‘फाइव प्वाइंट थ्री’ अपने जीवन के मर्म को समझने की कोशिश करने वाले ऐसे युवक की कहानी है, जो अपने जीवन की एकरस्ता को छोड़कर हिमाचल के पहाड़ों में घूमने आता है और जीवन को समझने की कोशिश करता है। उड़ीसा के निर्देशक पिनाकी सिंह की फीचर फिल्म दालचीनी भी इसी तरह के एक युवक की कहानी है जो बड़े शहर में रहते हुए अकेला है और साथी की तलाश में है।
पश्चिम बंगाल के निदेशक मौर्य शर्मा की फिल्म ‘सीपड’ कलात्मक प्रयोग का एक सुंदर प्रयोग है। जिसमें एक महिला अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर अपनी कला के माध्यम से एक्सप्लेन करती है।रांची झारखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ‘विजू टोपो’ की फिल्म ‘सोराई’ झारखंड की आदिवासी जनजाति में कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले त्योहार पर बनी फिल्म है , जो संथाल जनजाति की समृद्ध संस्कृति से रूबरू कराती है ।
झारखंड के ही सुप्रसिद्ध फिल्मकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता ‘मेघनाथ’ की एक एनिमेशन फिल्म ‘मुंडा’ जनजाति में व्याप्त लोककथा पर आधारित फिल्म मुंडारी सृष्टि कथा है । जो कि लोककथाओं के एक अलग ही संसार में लेकर जाता है।
कैनेडा में भारतीय मूल की फिल्ममेकर कर ‘रागिनी कपिल’ की फिल्म ‘ऑल कांइड ऑफ वेदर ‘ विदेशों में विवाह करने वाली एक भारतीय लड़की की है जो कि विवाह संबंध में खुश नहीं है। ईरान के निर्देशक ‘हासन’ की शॉट् फिल्म ‘नाजी’ एक ऐसी अफगान लड़की की कहानी है जिसका इरान की सीमा में घुसते हुए रेप हो जाता है, वह लड़की अपने सामने आई इन चुनौतियों को नियंत्रण में करती है या फ़िर घुटने टेक देती है ।
गौरतलव है कि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ शिमला के सातवें संस्करण का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर, 2021 को गेयटी थियेटर में किया जा रहा है ।इस फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों की कुल 58 फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी। जबकि भारत की अलग अलग प्रांतों की क्षेत्रीय फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी । फेस्टिवल में कंगना रनौत स्टारर फिल्म थलायवी के निर्देशक विजय सेलिब्रिटी गेस्ट की तौर पर आएंगे और दर्शकों से रुबरु होंगे । इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला का आयोजन हिमालयन वेलोसिटी और भाषा , कला और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान किया जा रहा है