शिमला : महानगरों की तरह देवभूमि में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। राज्य में भी महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटघटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना ज्वालमुखी में सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. मामला उपमंडल ज्वालामुखी के तहत घड़ियाना गांव का है, जहां जेठ ने बहु के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठ ने बहु (अपने ही छोटे भाई की पत्नी) के घर में घुसकर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म करने का बाद मौकाए वारदात से भाग गया. महिला ने सारे प्रकरण की जानकारी खुंडिया पुलिस में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रात को उसके घर में दबिश दे तथा हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बीती रात रिश्ते में उसका जेठ उसके घर में घुस गया तथा उसके साथ जबरदस्ती की. महिला के विरोध करने के बावजूद वह नहीं माना तथा उसके साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया. इससे पहले की वो शोर मचाकर आस पड़ोस को बताती वह मौके से फरार हो गया.
इस पूरे मौका ए वारदात के बाद महिला ने खुंडिया थाना में आरोपी जेठ के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बिना देरी किए रात को ही आरोपित तक पहुंचने के उसके घर दबिश दी तथा हिरासत में ले लिया है.
डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई. महिला के बयान पर आरोपित के खिलाफ 452,376 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है.