रामपुर : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रामपुर शहर के साथ ब्रौ थाना के अंतर्गत सड़क किनारे पार्क की गई एक कार को अज्ञात शातिर उड़ा ले गए। ब्रौ थाने में वाहन मालिक हेमराज ठाकुर पुत्र स्व. रणवीर सिंह, गांव नूहा, डाकघर उर्टू, निरमंड ने अपनी ऑल्टो कार एचपी-35 सी-0173 के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं पुलिस ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। ठाकुर ने बताया कि उसकी सिल्वर रंग की ऑल्टो कार कोयल-थाचवा सड़क किनारे खड़ी थी। लेकिन जब वह सुबह उक्त स्थान पर पहुंचा तो वहां से उसकी गाड़ी गायब थी।
उसने गाड़ी को अपने स्तर पर खोजने की हरसंभव कोशिश की परंतु कहीं से भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जिसके बाद हेमराज ठाकुर ने थक हार कर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।