शिमला : राम नगर (लम्बीधार) वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रमेश चौहान उप प्रधान रविंद्र चौहान सचिव संदीप ठाकुर, संयुक्त सचिव सुभाष देष्टा एवं कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा अन्य सदस्य एल आर शर्मा आदि ने आज एक बैठक लंबीधार रामनगर सोसायटी वेलफेयर हुई जिसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया और सभी लंबीधार रामनगर वेलफेयर सोसाइटी के करीब 100 सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि करीब 100 मकान जो लंबी धार में आते हैं, नगर निगम शिमला में मिलने के लिए तैयार है। और नगर निगम शिमला से जो सुविधाएं बिजली पानी और सीवरेज की मिल रही है। और एक सड़क जो कि एंबुलेंस रोड ढली संजौली बाईपास से हिलटॉप के लिए बन रहा है, वह भी नगर निगम शिमला की मदद से बन रहा है। इसलिए सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि हम सभी लोग करीब 100 मकान जो की लंबीधार में बना है और इसके अलावा इसके साथ में कुछ अलग से जो गांव है मिलने को तैयार है। और 500 सदस्य राम नगर सुधार सभा के है ने फैसला लिया है, कि हमें और अधिक से अधिक सुविधाएं जैसे के रोड में रेलिंग लगनी है रास्ते में टाईलें लगनी है तथा स्ट्रीट लाइट लगनी है। इन सभी सुविधाओं को मिलने के लिए नगर निगम शिमला में मिलाया जाए और इसका एक विज्ञापन मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी दिया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों ने उप महापैर शलैन्द्र चौहान का धन्यवाद किया, जिन्हों ने लम्बीधार को नगर निगम शिमला में मिलाने के लिए नगर निगम शिमला की बैठक में प्रस्ताव रखा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म आरम्भ
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में...
Read more