ये है डॉ. विजय मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश-175040 में कक्षा 9 के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता :-
शिमला : साईं इंजीनियरिंग फाउण्डेशन न्यू शिमला के तत्वावधान में धर्मपुर जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश स्थित हिमालयन सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स डिवेलपमैंट के डॉ. विजय मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर जिला मण्डी, हि.प्र. में कक्षा 9 में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन परीक्षाओं में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण किये हुए तथा निम्न आय वर्ग से संबंध रखने वाले परिवारों के ऐसे बच्चे होने चाहिए, जिनकी सभी स्त्रोतों से परिवार की कुल वार्षिक आय 2,00,000/- रूपये से अधिक न हो।
कक्षा 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में मैरिट में आने वाले सर्वोच्च छात्रों/ छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा कक्षा 9 में दाखिले की पुष्टि प्रवेश परीक्षा में मैरिट के आधार पर तथा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् की जाएगी। प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थियों को संपूर्ण रूप से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी जिसमें होस्टल सुविधा, वर्दियों, पुस्तकें,
खाने-पीने का प्रबंध सम्मिलित है। विद्यार्थियों के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशालाएँ व कम्प्यूटर भी
उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों के अभिभावकों से शिक्षण हेतु किसी भी प्रकार की फीस या फण्ड नहीं लिया जाता है।
प्रवेश परीक्षाएँ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर रविवार 3 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक उल्लिखित परीक्षा पर आयोजित की जाएंगी: राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सुलतानपुर, चम्बा, जिला चम्बा: वल्लभ राजकीय कॉलेज, नजदीक आई. एस. बी. टी., मण्डी, जिला मण्डी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नजदीक आई. एस. बी. टी., बिलासपुर, जिला बिलासपुर, डॉ. वाई. एस. परमार राजकीय डिग्री कॉलेज, नाहन, जिला सिरमौर टी. एस. नेगी राजकीय महाविद्यालय, रिकांग पिओ, जिला किन्नौर; राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला, जिला कांगडा, राजकीय कॉलेज, ढालपुर, कुल्लु, जिला कुल्लु जी बी पन्त राजकीय कॉलेज, रामपुर बुशहर, जिला शिमला; राजकीय कॉलेज, संजौली, जिला शिमला; राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक बाल विद्यालय, बाजार रोड, जिला हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय, सोलन, जिला सोलन; राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक बाल विद्यालय, नजदीक बस स्टैंड, ऊना, जिला ऊना; शिवालिक पब्लिक स्कूल, चिडगांव, जिला शिमला; राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय, शिल्लाई, जिला सिरमौर, डॉ. विजय मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर, जिला मण्डी ।
परीक्षार्थियों को अपने जिला के परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे अपने आधार कार्ड, एक पासपोर्ट फोटो, आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने का रिजल्ट, परिवार की वार्षिक आय की जानकारी सम्पर्क मोबाईल नंबर पेन तथा पेपर क्लिपबोर्ड सहित रिपोर्ट करना होगा प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका साई इंजीनियरिंग फाउण्डेशन द्वारा दी जाएंगीं।
राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के लिए आवश्यक निर्देशो का सभी परीक्षा केंन्द्रों पर सख्ती से पालन किया जाएगा
इस बारे में अधिक जानकारी तथा केन्द्र में बदलाव संबंधी पुष्टिकरण हेतु परीक्षा तिथि से एक दिन पहले परीक्षार्थी निम्न मोबाईल / दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
कुलदीप सिंह कटवाल, प्रधानाचार्य : 01905-272898, 86797-85979
भरत ठाकुर : 98164-99977
रमेश कुमार : 98160-11660
अतुल कुमार : 82190-76003