शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के सुन्नी में एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सुन्नी थाना में बिट्टू गांव दुदलीधार पीओ कोटिघाट तेह. कुमारसैन के ब्यान पर आईपीसी की धारा 279, 337 व 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गत सायं डकोलू-कोटिघाट जीरो पॉइंट के पास पिकअप नंबर एचपी 66-2349 पर से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा तथा वह करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सुनीता देवी की मौत हो गई, जबकि राधाकु देवी और वीर बहादुर घायल हो गए। एएसआई मनमोहन कालिया इस मामले की जांच कर रहे हैं।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आगाज़
17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन...
Read more
Good and informative news
thank you very much sir