कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में पुलिस थाना कांगड़ा के तहत तरसूह पंचायत के प्रधान ने फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश धीमान तरसूह पंचायत के प्रधान थे। बताया जा रहा है कि अंकुश ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
जब किसी ने मंगलवार सुबह पंचायत तरसूह में लगे मोबाइल टावर पर फंदे पर झूलते हुए शव को देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डीएसपी सुनील राणा ने पुष्टि की है।