मुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री से मिला महासंघ के प्रतिनिधिमंडल
आउटसोर्स कर्मचारी 14 मार्च को मिलेंगे मुख्यमंत्री से
शिमला : हिमाचल प्रदश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ ने कल 9 मार्च को सीटू के विधानसभा घेराव में हिस्सा लेने से इंकार किया है। उधर आज महासंघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने महासंघ को मिलने के लिए 14 मार्च का समय दिया है।
पहले महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल जलशक्ति मंत्री महेंन्द्र सिंह ठाकुर, के निवास स्थान पर अपनी मांगों को लेकर मिला। जिसमें महासंघ की ओर से अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, महासचिव अवदश सरोच व सभी जिला से आए हुए जिलाध्यक्ष एवं जिला शिमला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
मंत्री महोदय ने महासंघ को आश्वासत किया कि सरकार आउटसोर्स आधार पर कार्यारत सभी कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति लाने के बारे में गंम्भीरता से कार्य कर रही है मंत्री महोदय ने सहानुभूति पूर्वक सभी मांगों पर पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया । इसके पश्चात मुख्यमंत्री के आवास स्थान ओकआवर में जलशक्ति मंत्री महोदय जी की अध्यक्षता में हि०प्र० आउटसोर्स कर्मचारी महासंध के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महासंघ ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगो व सुझावों के प्रति ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री ने आश्वास्त किया कि सरकार द्वारा गठित उपसमिति इस विषय पर अपना कार्य कर रही है तथा जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक स्थाई नीति लेकर आएगी। मुख्यमंत्री ने आने वाली 14 तारीख को विधानसभा में हि०प्र० के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलने का समय प्रदान किया है।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more