शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी के डेल्टा पॉइंट में आज मोदी केयर डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट खुला। इसका शुभारंभ मोदी केयर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक दीप्ति शर्मा तथा पंकज ने किया। इसके खुलने के साथ ही अब कसुम्पटी डेल्टा पॉइंट में मोदी केयर के सभी प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे मिलेंगे। आज शुभारंभ कार्यक्रम में मोदी केयर के जुड़े लोगों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर डेल्टा पॉइंट के प्रबंध निदेशक राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया तथा कहा कि मोदी केयर 26 सालों से काम कर रही है। मोदी केयर के उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले हैं तथा सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मोदी केयर उत्पादों का प्रयोग करने से उपभोक्ताओं को क्वालिटी के साथ साथ मनिबैक भी मिलता है। इसमें किसी भी तरह की मेम्बरशिप फीस नहीं ली जाती है। मोदी केयर के अंतर्गत होम केयर, किचेन, फूड प्रोडक्ट, हैल्थ सप्लीमेंट आदि कई तरह के रोज़ाना जरूरत के उत्पाद उपलब्ध हैं।