शिमला : विश्व हैरिटेज कालका-शिमला रेल लाइन पर हिमालयन क्वीन ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शाम समर हिल रेलवे स्टेशन के नजदीक कालका से शिमला आ रही ट्रेन हिमालयन क्वीन से रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे महेश भारद्वाज निवासी निवासी लोयर फागली व उम्र 49साल को टक्कर लगी, जिससे वह घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने महेश भारद्वाज को इसी हिमालयन क्वीन ट्रेन से पहले रेलवे स्टेशन पहुंचाया जहां से उसे 108 नंबर एंबुलेंस में उपचार के लिए आई जी एम सी अस्पताल शिमला पहुंचाया तथा उसके परिवार जनों को सूचित किया। जानकारी है कि आईजीएमसी में उपचार के दौरान महेश भारद्वाज की मौत हो गई है। शव का आज किया जाएगा। रेलवे पुलिस थाना शिमला ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









