हिमाचल में परवाणु के एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-3 में स्थित होटल में माघ सिंह (46) निवासी गांव घलियाड़, डाकघर वथाड़, तहसील बंजार व जिला कुल्लू ने होटल में कमरा लिया था। उसने रात को अपने साथियों के साथ होटल के कमरे में शराब पी और सुबह होटल के बाहर परिसर में नीचे फर्श पर वह मृत अवस्था में पाया गया।
बता दें कि माघ सिंह ने परवाणु के किसी होटल में अपने साथियों के साथ कमरा लिया था, जहां उन्होंने देर रात तक पार्टी की और शराब पी। माघ सिंह के मरने का कारण ज़्यादा शराब पीना बताया गया है जिसकी वजह से वह रात के समय होटल के तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट लगने से मौत हो गयी।
हालांकि घटना की सारी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद दी गयी है और इस घटना की पुष्टि डीएसपी योगेश रोल्टा द्वारा की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परीजनों के हवाले कर दिया गया है।
इससे पहले पुलिस द्वारा होटल के कर्मियों से पूछताछ की गयी जिसमें उनका कहना है कि वे सुबह जब सफाई के लिए पार्किंग पर गए तो वहाँ पर उन्हें एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला जो कि सिर पर चोट लगने के कारण मृत अवस्था में था।
हिमाचल में एक कदम सफर के लिए 5 नहीं 10 रुपए रखें जेब में, अधिसूचना देखें….
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब बस में एक कदम सफर के 10 रुत लगेंगे। सरकार ने आखिरकार न्यूनतम किराए की...
Read more