लाहौल स्पिति में ऑल्टो दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत, एक अन्य घायल
शिमला, 1 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7 बजे एक ऑल्टो कार एचपी 41-1381 शूलिंग गांव के करीब रोपसंग नाले में गहरी खाई में गिर गई। इसमें पिन वेली के ताशी दोरजे की मौत हो गई, जबकि उरगेन पासांग गंभीर रूप से घायल है।
सीएम की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल ने लिए कई अहम निर्णय, जानिए क्या लिए फैसले…….
H.P. Cabinet Decisions The State Cabinet in its meeting held here today under the Chairmanship of Chief Minister Thakur Sukhvinder...
Read more








