चालक की लापरवाही पड़ी भारी
रामपुर: हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक पिकअप लहसा रोड पर खाई में जा गिरी, जिसके कारण पिकअप में बैठे तीन लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार वीरवार की रात करीब 10 बजे रामपुर मुख्यालय के साथ लगती थांटी लहसा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। पिकअप नंबर HP 06B2603 थांटी लहसा रोड से करीब 40 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय पिकअप में तीन लोग मौजूद थे जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।बहादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान विनोद कैथ (30) के रूप में हुई है, जो रामपुर के नरेण बशारी के रहने वाले थे। वहीं, घायलों की में एक राजवंत (38) बहाली गांव भमराला और दलीप सिंह (31) रामपुर के देवनगर गांव ठंडी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में ये हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ लगता है।
एसजेवीएन ने आईआईटी दिल्ली के सहयोग से टनलिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया
शिमला: विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज नई दिल्ली में एसजेवीएन द्वारा "टनलिंग" पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय...
Read more