शिमला : जिला शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला में पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस एसआईयू टीम ने फिंगास्क एस्टेट के पास गश्त के दौरान बिहार के एक व्यक्ति के कब्जे से 17.85 ग्राम चिट्टा / नायिका बरामद की है। पुलिस थाना सदर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।









