कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कुल्लु जिला जिले में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। उपमंडल आनी में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 527 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस आरोपी से इस बात की पूछताछ में जुटी हुई है कि यह चरस किस से खरीद कर लाया था और आगे किसे सौंपने जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेषण अन्वेषण शाखा की टीम शमशर में गशत पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली बुच्छैर गांव निवासी धनी राम सामंसर गांव के पास किसी व्यक्ति को चरस बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। आरोपी धनीराम जैसे ही नाले के पास पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे काबू में कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के पीठ पर रखे बैग के बारे में पूछताछ की, तो वह इस बारे कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस की टीम ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आरोपी के साथ और कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more 
	    	 
		    
 
                                







