शिमला : जिला शिमला के रामपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति से 17.15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 7.10 बजे पुलिस ने गश्त के दौरान एचपीएसईबी कार्यालय के पास चट्टी ब्रिज पर अजय उराव गांव कैरकी महुआ टोली पीओ सरकपुर गंभीर तेह जिला गुमला झारखंड के कब्जे से 17.15 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। एचसी हुकम लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









