नाहन : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की छत से गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई है। हालांकि परिजनों द्वारा बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
गिरने के कारण बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसके चलते बच्चे ने जख्मों के घाव ना सहते हुए दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा के किशनपुरा में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा घर की छत पर खेल रहा था।
इसी दौरान अचानक ही बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह खेलते-खेलते छत से नीचे जा गिरा तथा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। बच्चे को नीचे गिरता देख परिजन मौके की ओर दौड़े तथा आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।