शिमला : शिमला में शातिर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला शिमला शहर का है, जहां पर यहां घूमने आए गुड़गांव हरियाणा के एक व्यक्ति को शातिरों ने ठगी का शिकार बनाया है।
पुलिस को रोहित सोनी, निवासी ज़ारा आवास, धनवापुर रोड, सेक्टर-104, गुड़गांव हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 2 जुलाई को शिमला माल रोड पर लिफ्ट के समीप परिवार सहित घूम रहा था, शाम करीब पांच बजे एक व्यक्ति उसके पास आया तथा उसने बताया कि विलो बैंक होटल अपनी वार्षिक जुबली मना रहा है। इस मौके पर होटल साल का पैकेज दे रहा है। इसके बाद वह ठग उन्हें होटल विलो बैंक ले गया तथा वहां पर रौनक व अजय नाम के दो लोगों से मुलाकात करवाई। इन दोनों ने उसे टूर पैकेज के नाम पर 1 लाख 52 हजार 685 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। इसके लिए इन ठगों ने my Dreams Holidays नाम की जाली कंपनी के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा इसके लिए होटल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। याद रहे शिमला में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more