राम मंदिर शिलान्यास का एक वर्ष पूर्ण होने पर उमंग का पौधारोपण 5 अगस्त को मशोबरा के पास कंडी गांव में
शिमला। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के एक वर्ष पूर्ण होने पर उमंग फाउंडेशन मशोबरा के नजदीक कंडी गावं में ग्रामीणों के साथ मिलकर 5 अगस्त को पौधारोपण करेगा । गावं के साथ लगते जंगल में इस बार अखरोट, रबिनिआ, बान व देवदार के पौधे लगाए जायेंगे ।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि इन पौधोँ से जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा वही पशुओँ के लिए चारा मिलेगा और जगली जानवरों व पंछीओं को भी फल प्राप्त होंगे । क्षेत्र में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम होगा । ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार पौधारोपण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह हैं ।
उन्होंने कहा प्रभु श्री राम देवभूमि हिमाचल के सभी लोगों के आराध्य हैंश्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। यह पौधारोपण हम भारत के आराध्य देव श्रीराम को समर्पित करते हैं ।