शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विदेशों से हिमाचल प्रदेश आने वालों के कोविड टेस्ट होंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने की आशंका से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाहर से आने वाले लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस नए वैरिएंट के हिमाचल में फैलने की आशंका बहुत अधिक नहीं है, लेकिन सरकार पूरी तरह से सतर्क है।
बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में नए कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने के मामले पर जयराम ठाकुर बोले कि इसके बहुत ज्यादा इस वायरस के संक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा नजर नहीं आ रही है। फिर भी इस सतर्क रहने की आवश्यकता है। विदेशों से आने वाले लोगों को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। उनके टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा गया है। सीएम बोले, प्रदेश में कोविड की दूसरे चरण की वैक्सीनेशन 93 प्रतिशत हो गई है। एक-दो दिन में इस बारे में और भी आगे बढ़ा जाएगा।
भारतीय मजदूर संघ के नेता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बारे में कथित तौर पर अपशब्द कहने के मामले में सीएम ने कोई भी कमेंट करने से इंकार किया। उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। पिछले दिनों हुई एक जनसभा में इन नेता के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









