शिमला : पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने व तेज गति देने के लिए दिल्ली के अशोक नगर दत्त भवन में 8 राज्यों के संगठनों को एक मंच पर लाकर “अखिल भारतीय पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा ” (AIPRUF) का गठन किया गया, जिसमे कोई भी अध्यक्ष नही होगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर 8 कन्वेनर समान शक्तियों के साथ मुहिम पर काम करेंगे। मोर्चा में पंजाब से जसवीर सिंह तलवाड़ा, राज्यस्थान से विनोद चौधरी, उत्तर प्रदेश से प्रदीप सरल, हिमाचल से एल ड़ी चौहान, मध्यप्रदेश से जनक सिंह रावत, जम्मू से भूपिंदर सिंह, तेलंगाना से संपत कुमार स्वामी, लद्धाख से शाह फयाज को राष्ट्रीय कन्वेनर चुना गया। हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय कन्वेनर एल ड़ी चौहान ने कहा कि पेंशन बहाली की लड़ाई सभी राज्यों में बखूबी लड़ी जा रही है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भी आवाज उठानी आवश्यक है ताकि केंद्र सरकार एक ही निर्णय लेकर पुरानी पेंशन बहाली पर निर्णय लें, हाल ही में राज्यस्थान के माननीय मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ राज्यस्थान के दबाव में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है लेकिन उस पर यदि आधिकारिक प्रस्ताव पास होता तो कुछ और बेहतर होता। जल्द AIPRUF के बैनर तले सभी राज्यों में मुहिम को तेज गति दी जाएगी और केंद्र सरकार के साथ भी बातचीत की जाएगी।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more