शिमला : आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला मंडी की बैठक जिला परिषद हॉल भ्युली मंडी में जिला अध्यक्ष लेखराज की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रदीप ठाकुर ने कहा कि आज संगठन की प्रदेश के 4 जिला में बैठक हुई । इसी कड़ी में आज जिला मंडी की बैठक भी की गई । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रदेश स्तर पर संगठन की बैठक हो रही है तथा 2 जून को जिला किन्नौर में रैली होगी । जिला अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि 9 जुलाई को जिला मंडी की रैली होगी जिसमें जिला के लगभग 10 हजार कर्मचारी भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रैली को सफल बनाने के लिए आज की तैयारी शुरू कर दे । सभी पदाधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि रैली को सफल बनाने के लिए हर ब्लॉक से भारी संख्या में कर्मचारी रैली में पहुंचे इसके लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जून के पहले और दूसरे हफ्ते में सभी ब्लॉक की फिजिकल बैठक भी की जाएगी । जिसमें सभी ब्लॉक स्तर पर पेंशन बहाली संबंधित रणनीति बनाएंगे । उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा मेंबरशिप अभियान को भी लगातार गति देने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहने की भी अपील की है । उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को जल्द से जल्द पेंशन बहाल कर देनी चाहिए । कर्मचारी अपनी मांग को मनवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास तब तक जारी रहेंगे जब तक पेंशन बहाल नहीं होती । इस मौके पर राज्य सलाहकार रिटायर प्रोफेसर कन्हैया राम सैनी, महिला विंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौहान, वीरेंद्र ठाकुर, नसीब सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मंजिला वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष टेकचंद, महिला विंग महासचिव बनिता सकलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, हितेश परमार, हेमंत लता, स्नेह लता, मीना शर्मा, मंजुला वर्मा महिला विंग अध्यक्ष धर्मपुर, कांता शर्मा करसोग, सरला भारद्वाज, चंचल कुमारी, कुसुमलता, शकुंतला, सदर महिला बिग अध्यक्ष सुमिता, रमेश भारती, मेघ सिंह, पूरण, सुरेश, रमेश, राकेश, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, रोहित सदर ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, बरोट ब्लॉक अध्यक्ष वीरभद्र, Padhar ब्लाक अध्यक्ष कश्मीर, Aut ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सिराज ब्लॉक अध्यक्ष मनीष ठाकुर, Gohar ब्लॉक अध्यक्ष चांदराम, रिवालसर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण यादव, कटौला ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार, राजीव कपूर, कमलेश कुमार, तरुण सैनी, कमलेश सैनी, मूलराज, होशियार सिंह, नवल, हरीश सेन, चंद्र इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे । बैठक में श्री मोहन सकलानी जिला मंडी के प्रवक्ता, श्री बलविंदर सिंह संगठन सचिव, हुकमचंद को उपाध्यक्ष, केहर सिंह इत्यादि को जिला मंडी की कार्यकारिणी में चुना गया ।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more