शिमला : संसदीय क्षेत्र शिमला में एनपीएस कर्मचारियों के क्रमिक अनशन का 25वा दिन है l आज इस क्रमिक अनशन में जिला सिरमौर के साथियों ने शिरकत की l आज के क्रमिक अनशन में विशेष रूप से राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर उपस्थित रहे उन्होंने आज ओम प्रकाश शर्मा जो की 03 मार्च को जोईया मामा के नारे लगाने के कारण मशहूर हुए थे को राज्य प्रवक्ता नियुक्त किया l उन्होंने बताया की पिछले 25 दिनों से शिमला में क्रमिक अनशन जारी है इसी संदर्भ में आज जिला सिरमौर से एम के कौशल, चरण मोहिल,राजूराम,विनोद आदि उपस्थित हुए l उन्होने कहा पूरे प्रदेश के चारो संसदीय क्षेत्रों में अनशन जारी है सरकार को जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए नहीं तो क्रमिक अनशन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी चलाया जाएगा l अब सरकार के पास बहुत कम समय बचा है अब वर्तमान सरकार को कमेटी के परिणामों के इंतजार की जगह पेंशन बहाली की घोषणा करनी चाहिए l उन्होंने कहा भारत सरकार से प्राप्त आरटीआई में पहले ही खुलासा हो चुका है की पेंशन बहाली राज्य का मामला है ना की केंद्र का l कर्मचारी वर्तमान सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की आस लगाए बैठे है उम्मीद है सरकार समय रहते पेंशन बहाल करेगी l
बागवानी मंत्री ने दीपक सिंघा की पुस्तक ऑपोर्चूनिटी एंड चैलेंजिज़ ऑफ एवोकाडो फार्मिंग इन हिमाचल प्रदेश’’ का विमोचन किया, जानिए एवोकाडो की खेती से कितनी होगी कमाई……
पांच बीघा भूमि में 200 पौधे लगाकर किसान-बागवान कमा सकते हैं 39 लाख रुपये 500 रुपये प्रति किलो बिक रही...
Read more