शिमला ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल विकास तथा क्षमता निर्माण के विज़न के अनुरूप एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश विस्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू किया। इंस्टीऔट्यूट के छात्रों की क्षमता विकास तथा औद्योगिक क्षेत्र के अनुभव के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्ह से समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन केकार्यकारी निदेशक डी.पी.कौशल तथा इंस्टीाट्यूट ऑफ टेक्नोीलॉजी हि.प्र.विश्विविद्यालय के निदेशक, पी.एल.शर्मा ने आज एसजेवीएन कारपोरेट मुख्याऑलय में हस्तारक्षर किए।
अध्यपक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्द लाल शर्मा ने कहा कि यह समझौता इस बात का भी प्रमाण है कि एसजेवीएन देश के छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करके समाज के समग्र विकास और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शर्मा ने आगे बताया कि यह समझौता ज्ञापन न केवल नए प्रौद्योगिकी स्नातकों की क्षमता में वृद्धि करेगा, अपितु उनके कौशल विकास में एक मील का पत्थ र साबित होगा। छात्रों का यह अनुभव इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की विभिन्न विधाओं में संयुक्त अनुसंधानएवं नई खोजों को भी बढ़ावा देगा।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more









