शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर की मुश्किलें बड़ सकती है। जिला बिलासपुर में एक फेसबुक चैनल के साक्षात्कार में विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। इस पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरमाणा गांव निवासी अमरजीत ने पुलिस में शिकायत दी है कि 27 सितंबर को एक फेसबुक चैनल पर उन्होंने अपने साक्षात्कार में अनुसूचित जाति को अपमानित करते हुए असांविधानिक शब्दों का इस्तेमाल सार्वजनिक तौर पर किया है। उनके इन शब्दों से वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। डीएसपी राजकुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से चैनल पर कहे गए शब्दों की पुष्टि करवाई जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more