शिमला : शिमला शहर के संजौली से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने किडनैपिंग की आशंका जताई है।
नाबालिग छात्रा के परिजनों ने बालूगंज थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि वह शिवनगर टुटू में किराए के कमरे में रहते हैं। उनकी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी संजौली गई थी, जो घर वापस नहीं आई। सभी संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की गई,लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चला। लड़की का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे किडनैप करके ले गया है। ऐसे में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जिला शिमला के अलावा अन्य जिलों के थानों से भी संपर्क किया गया है और इसकी सूचना उन्हें दी गई है। लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस ने एक टीम का भी गठन किया है, जो हर संभावित जगह पर उसकी तलाश करेगी।
पुलिस के एएसआई मनोज कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से दर्ज किए गए गुमशुदगी के मामले के तहत लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा और उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।