रामपुर : अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला रेडक्राॅस मेला, रामपुर के आयोजन के संदर्भ में बैठक ली।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस मेले का आयोजन जरूरतमंद एवं उपेक्षित वर्ग को लाभ प्रदान करना होता है तथा इस पुनीत कार्य के लिए लोगों एवं व्यवसायियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस मेले के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा तथा इस मेले का मुख्य आकर्षण रैफल ड्राॅ होगा और प्रत्येक रैफल टिकट की कीमत 40 रुपये होगी, जोकि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद के कल्याण पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने लोगों से इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने का आग्रह किया ताकि निर्धन व असहाय लोगों का उत्थान हो सके।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा, तहसीलदार शहरी सुमेध गुप्ता, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी बलबीर सिंह जिलटा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।