शहीद नरेश कुमार युवक मंडल मूलभज्जी शड़ी ने सड़क किनारे लगाए पौधे
शिमला, 8 अगस्त :
शहीद नरेश कुमार युवक मंडल मूलभज्जी शड़ी के सदस्यों ने आज पर्यावरण व हरियाली दिवस धूमधाम से मना कर देवदार के 100 पौधे लगाए। यह पौधे सड़क के किनारे एवं खाली पड़ी भूमि में लगाए गए।
युवक मंडल के प्रधान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि युवक मंडल के सदस्य पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा का दायित्व भी लेते हैं। वार्ड सदस्य नरेश शर्मा और 25 लड़के लड़कियों ने पौधारोपण में सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि युवक मंडल का नारा है ‘पेड़ लगाओ देश बचाओ’। क्षेत्र के युवक युवतियां देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो कर पर्यावरण संरक्षण के काम में लगे हैं।