जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने षड़यंत्र कर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी में फंसाकर जेल में डाला, हार देख बौखलाए हैं भाजपा नेता
भाजपा के षड्यंत्रकारी नेता नहीं चाहते हिमाचल की जनता को मिलें दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं
शिमला. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल की दूसरी गारंटी हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलने वाली हैं। इस गारंटी को देने के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 अगस्त को ऊना आ रहे हैं। ये दूसरी सौगात हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलने वाली है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने ईडी का सहारा लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तो जेल में डाल दिया, पर अब मनीष सिसोदिया को रोक कर दिखाएं। जब दिल्ली के कोई बड़े नेता हिमाचल आते हैं तो भाजपा के नेता इसी तरह के षड़यंत्र रचते हैं। प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं 50 साल पहले मिल जानी थी वो आज तक नहीं मिल सकीं हैं। भाजपा की निकम्मी सरकार ने आज तक मूलभूत सुविधाओं से प्रदेश की जनता को मोहताज रखा है। हिमाचल प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है। सुरजीत ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की ओर से चेलेंज किया कि मनीष सिसोदिया को रोक कर दिखाएं। भाजपा नेताओं का षड्यंत्र आपका ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है, प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है । हिमाचल की जनता को मूलभूत सुविधाओं से बंचित रखा है, इसके दोषी भी भाजपा के ये षड़यंत्रकारी नेता हैं। ये नेता हिमाचल प्रदेश का विकास न तो करा सके हैं और न ही देखना चाहते हैं कि हिमाचल की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिलें जो दिल्ली की जनता को मिल रहीं हैं। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेता बौखला गए हैं, जिससे वह षड़यंत्र कर रहे हैं।