शिमला : मणिमहेश यात्रा पर रोक के बावजूद कुछ लोग प्रशासन के आदेशों की परवाह किये बगैर यात्रा कर अपने आप को संकट में डाल रहे हैं ऐसे ही पड़ोसी राज्य के शिव भक्तों का एक दल चार दिन पूर्व मणिमहेश के दर्शन के लिए कुगति से परिक्रमा कर डल झील के लिए 14 लोगों का एक दल रवाना हुआ, जिसमें से 7 लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों में पंजाब के राहुल, विकास धीर, तरमिंदर, राजन, मिट्ठू, लवली धीर और प्रदीप कुमार शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इन लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है इस पवित्र परिक्रमा मार्ग पर कई कुंड स्थित हैं। जिनका रहस्य बरकरार हैं।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य पंजाब में कपूरथला जिले के सुल्तानपुर तहसील क्षेत्र के ये शिव भक्त बीते 10 सितंबर को परिक्रमा के लिए कुगति से रवाना हुए थे। वापस आए अमरजीत ने बताया कि सात लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है। अमरजीत भी परिक्रमा को निकला था, लेकिन खतरनाक रूट को देखते हुए वह लौट आया। इसके बाद और छह लोग भरमौर लौट आए। उन्होंने पुलिस थाना भरमौर को भी सूचित कर दिया है। क्यास लगाए जाते हैं कि कुगति रूट पर हनुमान शिला के समीप बर्फीले ग्लेशियर को ये लोग पार नहीं कर पाए। भरमौर थाने में पहुंची सूचना के बाद पर्वतारोहण टीम को इनकी लोकेशन के आधार पर तलाश करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से तीन शिव भक्तों के शव मिल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल लाखों श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर जातें हैं लेकिन कोरोना के चलते इस यात्रा पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुए है
रोहडू के कांग्रेस नेता जयवर्धन खुराना को अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शिमला : रोहडू विधानसभा के ढाक गांव पंचायत से संबंध रखने वाले पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना...
Read more