हिमाचल प्रदेश में रोज आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। अब जिला मंडी के सुंदरनगर में आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां एक 25 वर्षीय युवक ने जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक अचानक घर से लापता हो गया। वहीं परिजनों ने इस बारे में पुलिस में नरेंद्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। वहीं देर शाम युवक का शव जलाशय के किनारे से बरामद हुआ है। युवक के शव के समीप जहर की एक खाली शीशी भी बरामद हुई है तथा एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जिसमें युवक ने कहा कि वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उधर , एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।