कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू जिला की सीमा पर पुलिस ने एक तस्कर से नशे की खेप पकड़ी है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी काईस कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंडी की तरफ से कुल्लू-मनाली जा रही एक वोल्वो बस को चैकिंग के लिए रुकवाया। पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो उसमें सवार व्यक्ति पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया।
पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान व्यक्ति के कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति से हेरोइन बरामद हुई है। बताया कि आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more