शिमला : आम आदमी पार्टी ने आगामी 2022 चुनावों को देखते हुए ,हिमाचल में अपनी पहली प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। आप की इस लिस्ट में 9 प्रवक्ताओं को जगह दी है ।इसमें पोंटा साहब से मनीष ठाकुर,शिमला से एस, एस जोगटा,और गौरव शर्मा,मंडी से मुनीश शर्मा,सिराज मंडी से संतराम,धर्मपुर मंडी से सुरेंद्र बंधु,बिलासपुर से पूर्व डीजीपी ईश्वर देव भंडारी,चंबा से निर्मल पांडे,कांगड़ा धर्मशाला से कल्याण भंडारी शामिल हैं।
आप पदाधिकारियों ने सभी प्रदेश प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए,आगामी चुनावों में बेहतर समन्वय के लिए उनको निर्देशित किया है।