घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
सोलन: हिमाचल प्रदेश में तेंदुए के आतंक से लोग काफी दहशत में है। प्रदेश में आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में तेंदुए को लेकर कोई ना कोई घटना सामने आ रही है। बता दें कि जिला सोलन के कंडाघाट में भी तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार युवक विवाह समारोह से वापस अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक रात को तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। उसी दौरान अचानक पीछे से एक गाड़ी आई, जिसको देखकर तेंदुआ मौके से भाग गया और युवक की जान बच गई।
इसके बाद गाड़ी सवार लोग युवक को तुरंत अस्पताल ले आए, यहां युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया। वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









