शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के चौपर की लेंडिंग खराब मौसम के कारण रविवार शाम को ओगली पंचायत के खेतों में करवानी पड़ी । लैंडिग के बाद मुख्यमंत्री अपने निजी स्टाफ के साथ उतरकर स्थानीय लोगों से बातचीत से भी बातचीत की। उसके बाद करसोग के प्रख्यात गायक कलाकार नरेश भारद्वाज की कार में सवार होकर सुन्नी की तरफ रवाना हो गए। बाद में सुन्नी से मुख्यमंत्री दो निजी टैक्सियों में शिमला रवाना हो गए। बताया गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निरमंड क्षेत्र से जनसभा को संबोधित करने पर शिमला लौट रहे थे कि अचानक मौसम बिगड़ गया और चौपर की लैंडिंग खेतों में करवानी पड़ी। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more