मंडी : राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्र पन्डित जी. एस. टी. सेंटर के मालिक एन के पन्डित ने राजधानी शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए जी एस टी अधिकारियों को सलाह दी है कि वो तानाशाही रवैया छोड़कर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें ! पन्डित ने राजधानी शिमला में मीडिया से रु बरु होते हुए जी एस टी अधिकारियों पर खूब भड़ास निकालते हुए कहा कि जी एस टी अधिकारी अपनी थानेदारी व्यापारियों पर जम कर निकालते है ऐसे में फिर केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार का राजस्व जी एस टी कलेक्शन कैसे बढ़ेगा ???
पन्डित जी एस टी के मालिक एन के पन्डित ने कहा कि नया जी एस टी पंजीकरण करवाना नया जी एस टी नंबर लेना अब आसान काम नहीं रहा जैसे ही नए जी एस टी नंबर कि फाइल जी एस टी पोर्टल पर डालते है उसके बाद जी एस टी अधिकारियों द्वारा बिना तथ्य कि जाँच पड़ताल किये बिना क्वारी यानि ऑब्जेक्शन बिना मतलब के लगा दी जाती है जो उचित नहीं है ! उन्होंने कहा कि अधिकारी फाइल पर ओब्जेक्टिन लगाते है कि इनकम टैक्स कि रिटर्न तीन साल कि अपलोड करें मै जी एस टी अधिकारियों, हिमाचल सरकार,और केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूँ कि जब जी एस टी नंबर आप देते ही नहीं हो तो व्यापारी कैसे अपनी रिटर्न दाखिल करके आपको देगा पहले
आप व्यापारी को नंबर दो उसके बाद वो अपनी रिटर्न देगा क्या मकान बन ने से पहले कमरा किराये पर दिया जा सकता है ?????
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने कहा कि व्यापारियों के साथ जी एस टी अधिकारी अपनी थानेदारी ना दिखा कर अपना तानाशाही छोड़कर शालीनता से पेश आये ! उन्होंने जी एस टी अधिकारियों से दो टूक कहा कि आपको ये कोई भी तुगलकी फरमान देने से पहले ये याद रखना होगा कि जब व्यापारी जी एस टी देता है तभी उसी पैसे से आपको तनख्वा मिलती है ! उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यापारी कोई चोर नहीं है बल्कि व्यापारी ईमानदारी से अपना जी एस टी भरकर सरकारी खजाने को भरने में योगदान देता है !
एन के पन्डित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जी एस टी अधिकारियों ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया तो उनको इसकी एवज में बहुत खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ! पन्डित ने ऐसे जी एस टी अधिकारियों पर जल्दी नकेल कसने कि हिमाचल सरकार से मांग कि है और जय राम सरकार के समक्ष ये मुद्दा जल्दी ही उठाया जायेगा और जी एस टी अधिकारी नए जी एस टी नंबर में कोई अड़चन ना डालकर कार्य करें जिस से कि हिमाचल सरकार के राजस्व में भी बृद्धि हो क्योंकि राज्य सरकार का सबसे कमाऊ पुत्र महकमा आवकारी एवं कराधान महकमा ही है ! पन्डित ने कहा कि हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार जी एस टी अधिकारियों जल्दी आदेश जारी करके उनकी मनमर्जी तथा तुग़लकी फ़रमाम पर रोक लगाए ?????
एन के पन्डित प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश !
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more